आरा ने फैजाबाद को 1-0 से हराया
शहीद विनय कुमार दुबे की स्मृति मे उनवास मे फुटबॉल मैच सह श्रद्धांजलि सभा
बीआरएन, बक्सर।
शहीद विनय कुमार दुबे की स्मृति मे मंगलवार को एक दिवसीय फुटबॉल मैच सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन इटाढी थानान्तर्गत उनवास गांव में किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डाॅ राजेश मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के रूप मे इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय, मिथिलेश पांडेय , धनसोई स्थित आई मास कंप्यूटर के निदेशक डब्लू पाठक , खेल प्रदेश अध्यक्ष कंचन कुमारी, राजन तिवारी और ब्रज किशोर पांडेय उपस्थित रहे।
उक्त फुटबॉल मैच आरा(बिहार) बनाम फैजाबाद (उत्तरप्रदेश) के बीच खेला गया। मैच शुरु होने से पहले शहीद विनय कुमार दुबे के तैल चित्र पर आगत अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सभी ने शहीद विनय दुबे को नम आंखों से याद करते हुए नमन किया। बता दे कि श्री दुबे बीएसएफ मे पदस्थापित थे। 2021 मे उनकी मृत्यु हो गयी थी । उनके छोटे भाई संदीप कुमार और धनंजय दुबे के द्वारा उनकी स्मृति मे श्रद्धांजलि सभा सह फुटबॉल मैच हर वर्ष आयोजित किया जाता है।
उक्त मैच मे आरा(बिहार) की टीम फैजाबाद (उत्तरप्रदेश) को 1-0 से हराकर विजेता रही ।अंत मे विजेता बनी आरा टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।