
डीएम अंशुल अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित संरचनाओं को ससमय पूरा करने को दिया निर्देश
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की निर्माणाधीन संरचनाओं, चिकित्सा महाविद्यालय, अभियंत्रण कॉलेज, केशोपुर बहुग्रामीय जलापूर्ति योजना, निकृष योजना एवं मोक्षधाम के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।

जिला पदाधिकारी के द्वारा बैठक में उपस्थित परियोजना प्रबंधक BMSICL बिहार एवं L&T के प्रतिनिधि को चिकित्सा महाविद्यालय डुमराँव सहित जिला अंतर्गत अन्य स्वास्थ्य विभाग से संबंधित संरचनाओं को ससमय विभागीय मानक एवं गुणवतापूर्ण तरीके से पूर्ण करने हेतु निदेश दिया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी , कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग एवं भवन निर्माण निगम को कल्याण विभाग से संबंधित संरचनाओं को ससमय पूर्ण करने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही अन्य योजनाओं के संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए गुणवतापूर्ण तरीके से जनोपयोगी महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूर्ण करने हेतु निदेश दिया गया।
*बैठक मे उपस्थित रहे सभी अधिकारी*
बैठक में उप विकास आयुक्त महेन्द्र पाल , अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा , जिला कल्याण पदाधिकारी , प्रभारी पदाधिकारी , जिला विकास शाखा , जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी , कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, BMSICL, L&T के प्रतिनिधि के साथ संबंधित विभाग के अभियंता उपस्थित थे।










