
नावानगर मे चला सघन वाहन जांच अभियान

बीआरएन सहयोगी नावानगर (बक्सर)
। नावानगर थाना के डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर स्थानीय थाना के सामने डुमरांव डीएसपी अशफाक अख्तर अंसारी ने पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय के साथ सड़क पर उतर कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जहां सड़क से गुजर रहे दोपहिया,तीनपहिया,चारपहिया, बस तक को भी रोका गया और उनके वाहन चलाने का लाइसेंस तथा अन्य की जांच की गई।चेकिंग अभियान में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले दोपहिया,चारपहिया वाहन चालकों की पुलिस ने जमकर क्लास लगाई गई और सड़क पर प्रतिदिन हो रहे हादसे और मौत को लेकर डीएसपी ने वाहन चालकों को समझाया भी की घर से निकलने के पहले हेमलेट जरूर पहनें।जहां बिना हेलमेट,बिना कागजात,के वाहन चालकों वालों को सख्त चेतावनी देकर यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। वही चेकिंग अभियान में जूता, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस,वाहन के कागजात की तलाशी ली गई।इस क्रम में डीएसपी द्वारा बिना कागज , ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट अन्य कागजात के अभाव में दो दर्जन से अधिक लगभग 27 दोपहिया वाहन पकड़ी गई।वही एक कार,एक यात्री बस चालक के पास लाइसेंस नही रहने के कारण,एक पिकअप वैन को भी पकड़ा गया।फिर बाद में बस चालक द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस देने के बाद पकड़े गए कार, वाहनों को छोड़ा गया। जहां दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट व कागजात व लाइसेंस नही रहने के अभाव में पकड़े गए 27 वाहन चालकों से जुर्माना दंड के अनुसार चालान काटा गया।लगातार तीन घंटे तक चले वाहन चेकिंग अभियान में वाहन चालकों के बीच दहशत का माहौल कायम रहा।और सड़क पर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। वाहनों में कागजात आदि की कमी रहने पर 21000 रुपया का चालान काटा गया।












