
अज्ञात बदमाशों ने लगाई किराना दुकान में आग, लाखों का सामान जल कर स्वाहा

बीआरएन न्यूज, बक्सर : जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव स्थित एक किराना दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। घटना रविवार की रात्रि की हैं। अज्ञात बदमाशो ने खिड़की के रास्ते दुकान में आग लगा दी। आग लगते ही दुकान का काउंटर बोरे में रखा किराना समान जल कर राख हो गया। दुकान में आग लगने से दुकानदार देवांशु उर्फ सोनू कुमार को लाखों का नुकसान हुआ है। ज्ञात हो कि अमरपुर गांव निवासी सोनू कुमार पिता विनोद कुमार प्रसाद गांव में किराए के मकान में किराना दुकान चलाते हैं। रविवार की शाम दुकान बंद कर अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार की शादी में चले गए। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खिड़की का जाली काट कर केरोसिन तेल छिड़क कर दुकान में आग लगा दी गई। दुकान में आग लगने की सूचना मकान मालिक द्वारा मेरे पिताजी को दी गई। वही अगल बगल के लोगों द्वारा काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखा लगभग तीन लाख रुपए का सामान जल कर राख हो गया। वही सोनू कुमार ने बताया कि इसी दुकान से वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। दुकान में आग लग जाने से पूरे परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि दुकान मालिक के द्वारा लिखित आवेदन दी गई है। आग कैसे और किसने लगाया है इसकी जांच की जा रही हैं।










