
वाहनों के जांच में 28 वाहनों पर करीब 2 लाख 97 हजार रूपये का जुर्माना!
बीआरएन बक्सर।
जिला खनन पदाधिकारी से प्राप्त सूचनानुसार अवैध बालू के उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम हेतु जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा बुधवार की रात्रि 10 बजे से वृहस्पतिवार के 03 बजे तक इटाढी-धनसोई पथ से होते हुए, कर्मा में अनुमण्डल पदाधिकारी , अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी , जिला खनन पदाधिकारी एवं खान निरीक्षकों सहित दल-बल के साथ छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में तीन वाहनों को जब्त किया गया। जब्त वाहन वैध ई-पारगमन चालान के साथ एवं अपनी लदान क्षमता के अनुरूप पाया गया। जब्त वाहन पर परिवहन विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वाहनों के जांच के क्रम में 28 वाहनों पर लगभग 2 लाख 97 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है।