
जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में, सिर पर चोट लगने से हुई भाई की मौत !


बहन एवं बहनोई पर लगा भाई की हत्या का आरोप
बीआरएन न्यूज, बक्सर: जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के धोबही गांव में सोमवार की रात्रि जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में, सिर पर गंभीर चोट लगने से सगे भाई की मौत हो गई हैं। मौत के बाद बहन एवं बहनोई पर लगा भाई की हत्या का आरोप।मामला जमीनी विवाद एवं संपत्ति से जुड़ा हुआ है। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी विजयलक्ष्मी देवी ने बताया कि उनकी ननद वंदना देवी अपने फौजी पति ओमवीर सिंह के साथ मिलकर मेरे पति से सारा जमीन अपने नाम से रजिस्ट्री कराने चाहती हैं। जबकि ओमवीर सिंह सेना में नौकरी करते हैं। हमारी केवल तीन छोटी छोटी बच्चियां है। कोई लड़का नही है। इसी को लेकर सोमवार की देर रात मेरे पति लालबहादुर सिंह उम्र लगभग 42 वर्ष के सिर पर लाठी डंडों से पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया, ईलाज कराने से पहले ही घायल पति की मौत हो गई। वही मृतक की पत्नी ने बताया कि हमारे पति के शव को आनन-फानन में दाह – संस्कार करने की कोशिश भी की, लेकिन पड़ोसियों द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संस्कार को होने से रोक दिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वही थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है, तथा फौजी पति फरार हैं।











