उत्पाद पुलिस ने मझरियां में किया अवैध बार का भंडाफोड़!






बीआरएन बक्सर-औद्योगिक क्षेत्र थाना के मझरियां गांव में संचालित अवैध बार का भंडाफोड़ हुआ है. सूबे में शराबबंदी के बावजूद तस्करों द्वारा शराब का धंधा किया जा रहा था. जिसका पर्दाफाश शुक्रवार को उत्पाद पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में हुई. मौके से एक शराब धंधेबाज के साथ भारी मात्रा में बीयर के साथ शराब जब्त की गई है. उत्पाद पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है. इसकी पुष्टि करते हुए उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार पाठक ने बताया कि हृदया चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपित हृदया चौधरी मझरियां निवासी स्व.बालेश्वर चौधरी का पुत्र है. वह चोरी-चुपके घर में ही बार का संचालन कर रहा था. इसकी जानकारी होने के बाद छापेमारी की गई. जियमें 106.500 लीटर बीयर एवं विभिन्न ब्रांडों की 122.445 लीटर शराब जब्त की गई है.









