♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश…..दो गिरफ्तार..

चोरी करने में इस्तेमाल सेंट्रो कार जब्त, मोबाइल बरामद

राजीव कुमार पाण्डेय भभुआ।  कैमूर पुलिस को चोरी के मामले में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी मिली है।पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा है।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि बीते 22 मई को कुदरा थाना में पुसौली से स्कॉर्पियो चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।पुलिस के अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई की स्कॉर्पियो चोरी का गिरोह सेंट्रो कार का इस्तेमाल कर गाड़ियों की चोरी करता है। पुलिस के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त गिरोह के सेंट्रो कार की कुदरा थाना क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हुई। इसी आलोक में एसएसटी चेक पोस्ट पछाहगंज के पास वाहनों की सघन चेकिंग की जाने लगी इसी क्रम में आ रही एक सेंट्रो कार को रोका गया तो चालक ने भागने का प्रयास किया गया ,परंतु पुलिस बल की तत्परता से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कागज की मांग करने पर चालक द्वारा गाड़ी का कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया तो पुलिस द्वारा शख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि यह चोरी की गाड़ी है एवं फर्जी नंबर प्लेट लगाकर एक वर्ष से गाड़ी चोरी करने के लिए इस्तेमाल की जा रही है। गहन पूछताछ के दौरान यह मालूम चला कि उनके गैंग का मास्टरमाइंड पप्पू खान उर्फ अशरफ खान है जो स्कॉर्पियो का लॉक तोड़ने में माहिर है ।यह अपराधी बालू का भी व्यवसाय करता है तथा अवैध शराब से जुड़े होने की बात भी इन अपराधियों द्वारा बताई गई है। इस गिरोह के ऊपर कुदरा थाना में तीन प्राथमिकी के अलावा भभुआ में दो,डेहरी ऑन सोन में एक,सासाराम मे एक, औरंगाबाद जिला अंतर्गत दाऊद नगर थाना क्षेत्र में एक मामले दर्ज हैं तथा यह गिरोह उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला में भी स्कॉर्पियो चोरी कर चुका है।यह गिरोह वर्ष 2023 से ही सक्रिय है।वहीं एसपी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार वाहन चोर गिरोह के सदस्यों में सेंट्रो कार चालक औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र के आजन गांव निवासी श्री राम प्यारे राय का पुत्र धनजीत कुमार व दूसरा रोहतास जिला के रोहतास थाना अंतर्गत अकबरपुर गांव निवासी क्यामुद्दीन खान का पुत्र मो. सलमान शामिल है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000