♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

काउंटिंग के दौरान उपजी समस्या को लेकर कैमूर पत्रकार संघ ने डीएम- एसपी को सौंपा ज्ञापन

असुविधा के लिए डीएम ने जताया खेद,प्रेस क्लब को शीघ्र संचालित कराने का दिया भरोसा

राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)। सासाराम लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान मतगणना स्थल मोहनिया कृषि बाजार समिति में पत्रकारों के साथ उपजी समस्या को लेकर कैमूर पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को डीएम सावन कुमार से मिला और समस्याओं से अवगत कराते हुए अपने मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा।इस दौरान डीएम द्वारा पत्रकारों की बातों को सुनकर मतगणना स्थल पर हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया।साथ ही संघ की मांग पत्रकारों की सुविधा हेतु प्रत्येक जिले में सरकार द्वारा निर्मित प्रेस क्लब भवन को यथाशीघ्र सुचारू रूप से संचालित करने का आश्वासन दिया गया।ज्ञातव्य हो कि सासाराम लोकसभा चुनाव की मतगणना स्थल पर चुनावी खबर कवरेज करने के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिले के दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे। नियमानुसार डीपीआरओ को पत्रकारों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करानी थी लेकिन पत्रकारों के लिए वहां पर ना ही टीवी स्क्रीन पर चुनाव परिणाम डिस्प्ले की व्यवस्था थी ना ही बैठने की समुचित व्यवस्था थी इतना ही नही पत्रकार प्यासे पानी के लिए परेशान हो गए।जब पत्रकारों द्वारा इसकी शिकायत डीपीआरओ से की गई तो उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए ऐसा प्रावधान नहीं है।इसके बाद पत्रकारों द्वारा इसकी जानकारी डीएम सावन कुमार को दी गई तब जाकर उनके द्वारा पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई ।लगी कुर्सियों पर चुनाव में लगे पुलिस कर्मी बैठे हुए थे जब पत्रकारों ने जगह देने की बात कही तो उनके साथ दुर्व्यवहार भी करने लगे।इन सभी कुव्यवस्थाओं एवं अपमान से तंग व क्रोधित होकर कैमूर के पत्रकारों द्वारा बुधवार को भभुआ के एक होटल में बैठक किया गया जिसमें मतगणना स्थल पर उपजी समस्याओं पर चर्चा कर डीएम को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।वहीं संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में सरकारी अर्द्ध सरकारी आयोजनों में आमंत्रित पत्रकारों के सम्मान सुरक्षा और न्यूनतम सुविधाओं का ध्यान रखने, जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस की सूचना अति आवश्यक परिस्थितियों को छोड़कर 3 घंटे पूर्व दिए जाने, सूचना में प्रेस कांफ्रेंस के लिए निर्धारित विषय का उल्लेख करने, प्रेस कांफ्रेंस करने वाले पदाधिकारी का ससमय उपस्थित होना, प्रेस क्लब को संचालित करना आदि है।इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में उदय शुक्ला,श्रीकांत पाण्डेय,विकास कुमार,मुकुल जायसवाल,सुनील पाठक, ओम प्रकाश तिवारी,मनीष कुमार पाण्डेय,प्रमोद कुमार शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
05:21