12 वीं पुण्यतिथी पर ब्रह्मेश्वर सिंह मुखिया की प्रतिमा का हुआ अनावरण..
बीआरएन बक्सर। शहीद ब्रह्मेश्वर सिंह उर्फ मुखियाजी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण रविवार को धनसोई थानान्तर्गत सुजायत पुर मे श्री राम जानकी मंदिर के महंत श्री राजाराम शरण महाराज के कर कमलों से आयोजित हुआ। मोहन सिंह एवं सुजायतपुर गांव के सभी ग्रामीणों के सहयोग से स्व. ब्रह्मेश्वर सिंह मुखिया के 12 वीं पुण्यतिथी के मौके पर मूर्ति अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर बनारस के जे आर एस कोचिंग के निदेशक विजय राय बतौर मुख्य अतिथी उपस्थित रहे। वहां उपस्थित सौरभ तिवारी ने बताया कि आधुनिक समय में किसानों के हित में दिन-रात एक करने वाले मुखिया जी की शहादत हमेशा याद रहेगी। उन्होंने किसानों और मजदूरों को एक कर देशविरोधी और समाजविरोधी शक्तियों को मुंहतोड़ जबाब दिया। इस अनावरण कार्यक्रम मे उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आज किसानों को एकत्रित कर उनके हित के लिए संघर्ष करने की जरूरत है। उन्होंने यह संकल्प लिया कि मुखिया जी की प्रतिमा को गुरु मानकर आगे की दिशा तय करेंगे।
उक्त अनावरण कार्यक्रम मे जहानाबाद, बेगुसराय, भोजपुर और अरवल से चलकर सैकडों लोग आये थे। साथ ही आस पास के ग्रामीणों की भी काफी भीड रही ।















