खनन पदाधिकारी पर हमले मामले मे पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार ..
अन्य अभियुक्तों की तलाश है जारी, शीघ्र होगी गिरफ्तारी – अनुमंडल पुलिस अधिकारी
बीआरएन बक्सर। खनन पदाधिकारी पर हुए हमले के मामले पर गंभीर कारवाई करते हुए पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य की तलाश की जा रही है। बता दे कि बीगत 11 जून को सुबह करीब चार बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव रेलवे गुमटी के नजदीक खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार गुप्त सूचनानुसार ओवर लोडेड बालू लदे वाहनों की जांच करने पहुंचे थे , तभी कुछ अज्ञात कार सवार के द्वारा लाठी-डंडा से उनपर हमला कर घायल कर दिया गया था। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कांड का त्वरित अनुसंधान हेतु निर्देशित किया था। गठित टीम के द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर कांड का अनुसंधान किया जा रहा था। इसी क्रम में 14 जून को दो व्यक्तियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया । साथ ही इस घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों मे मनु यादव पिता लक्ष्मण यादव सा० नदांव थाना बक्सर (मु०) जिला बक्सर और विशाल कु० मिश्रा पिता रामाशंकर मिश्रा सा० सोहनपट्टी थाना नगर जिला बक्सर शामिल है। साथ ही इनके पास से तीन मोबाईल और एक मोटरसाईकिल की बरामदगी हुई है। उक्त गिरफ्तारी की सूचना अनुमंडल अधिकारी धीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर दी । साथ ही मामले पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खनन पदाधिकारी पर हुए हमले मे संलिप्त अन्य की भी जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।