धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला गिरफ्तार,एक अन्य की तलाश जारी ..
व्हाट्सएप के जरिए आपत्तिजनक मैसेज वायरल करने का मामला
पुलिस को आशंका मोहर्रम पर्व पर दंगा फैलाने की नियत से भड़काऊ मैसेज वायरल
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)। स्थानीय थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ भभुआ शिवशंकर कुमार ने मीडिया को बताया कि बीते दिन 11जुलाई को कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला संदेश वायरल किया जा रहा था। वायरल मैसेज से यह प्रतीत हो रहा है कि आगामी मोहर्रम पर्व पर दंगा फैलाने की नियत से भड़काऊ मैसेज जैसे अपराधिक कृत्य किए जा रहे थे।पुलिस के संज्ञान में आने के बाद प्राप्त वायरल मैसेज का सत्यापन साइबर सेल भभुआ के द्वारा करते हुए दो व्यक्ति को चिन्हित किया गया। सत्यापन के बाद एफआईआर दर्ज कर मामले का सफल उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु शुक्रवार को भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छावनी मोहल्ला वार्ड 10 निवासी रामलाल शाह के पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता को धर दबोचा गया।गिरफ्तार युवक भभुआ में ही डिजिटल लैब खोला हुआ है जहां पर डाउनलोडिंग तथा अपलोडिंग का कार्य किया जाता है।इसी के द्वारा ही मैसेज की ड्राफ्टिंग की गई थी।मामले में संदेश को प्रसारित करने वाले एक अन्य चिन्हित व्यक्ति छावनी मोहल्ला वार्ड 10 निवासी नसीम राईन का पुत्र नईम राईन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। एसडीपीओ ने आगे बताया कि मोहर्रम पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकसी बरत रही है।कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की आपत्तिजनक मैसेज को बिना सोचे समझे साझा करने से बचें। डिजिटल प्लेटफार्म पर मैसेज को डिलीट करने के बाद भी पुलिस को पता चल जाता है कि किसने कब किसको – किसको कौन सा संदेश फॉरवर्ड किया हुआ है।अगर कहीं से कोई आपत्तिजनक संदेश प्राप्त होता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें।आपसी सौहार्द के साथ एक दूसरे के पर्व त्यौहार को मनाएं एवं मानवता का मिशाल पेश करें।वहीं छापेमारी दल में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पुअनि विकास कुमार,पुअनि शांतनु कुमार,पुअनि रूपलाल बैठा,सिपाही मिथिलेश कुमार तथा सिपाही अभिषेक कुमार शामिल थे।