प्रताप सागर अस्पताल के दो कर्मियों की सडक दुर्घटना मे मौत …
नये वर्ष का जश्न बदला मातम मे………..
परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल …
बीआरएन बक्सर । नव वर्ष का जश्न मना कर घर लौट रहे दो युवकों की मंगलवार की देर रातसड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दुर्घटना नया भोजपुर थाना अंतर्गत एनएच- 922 पर प्रताप सागर के करीब हुई। इस दुर्घटना में एक युवक जख्मी भी हुआ है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है। सड़क दुर्घटना में मृतकों की शिनाख्त स्वप्निल प्रवाल पिता प्रवीन प्रवाल मसीह (19 वर्ष) और अमृत कुमार (29 वर्ष) माता राधा देवी के रूप में हुई है। दोनों युवक प्रताप सागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल में ही रहते थे। घटना के बाद से अस्पताल परिसर में मातम पसरा है और स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल के डाक्टरों समेत अन्य कर्मियों में मायूसी छाई है। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि दोनों युवक काफी मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के थे।

पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जबकि तीसरे जख्मी के संबंध में जानकारी नहीं मिली है।मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक नववर्ष की पार्टी करने नवाडेरा के समीप किसी होटल में गए थे। होटल में खाना-पीना करने के बाद मध्य रात्रि के बाद दोनों प्रताप सागर लौट रहे थे, इसी दौरान प्रतापसागर के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी अस्पतालकर्मियों व उनके परिवार के लोगों को मिली , वे घटना स्थल पर पहुंचे तथा तीनों को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना प्राप्त होने पर नया भोजपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई । दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की पहचान हेतु पुलिस प्रयास कर रही है।