
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती मनाई गयी पराक्रम दिवस के रूप मे …
नेताजी का जीवन देशभक्ति, बलिदान और प्रेरणा का अमिट प्रतीक बनकर सदैव रहेगा स्मरणीय– डाॅ मनोज पांडे
बीआरएन बक्सर । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मे जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडे की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती गुरुवार को पराक्रम दिवस के रूप में मनायी गयी। इस दौरान नेताजी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। भारत की स्वतंत्रता के लिए नेताजी का अथक दृढ़ संकल्प के साथ आज़ाद हिंद फ़ौज का साहसी नेतृत्व भारतीयों को आगामी कई पीढ़ियों तक प्रेरित करता रहेगा। उक्त बाते कांग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ मनोज पांडे ने जयंती समारोह के मौके पर अपने अध्यक्षीय भाषण संबोधित करते हुए कही। उन्होने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आगे कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों से अदम्य साहस के साथ लड़ने के लिए उन्होने आजाद हिंद फौज का गठन किया था।” जय हिंद ” एवम ” तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हे आजादी दूंगा” जैसे ओजस्वी नारों के माध्यम से उन्होने देशवासियों में देश प्रेम और क्रांति की लहर का संचार करने का प्रयास किया था। भारत के लिए उन्होने पूर्ण स्वराज का सपना देखा था। भारत को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराने के लिए वह अनवरत प्रयास करते रहे। महान स्वतंत्रता सेनानी एवम पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। उनका जीवन देशभक्ति, बलिदान और प्रेरणा का अमिट प्रतीक बनकर सदैव स्मरणीय रहेगा।
उक्त अवसर पर भोला ओझा, विनय कुमार सिंह, श्रीमती सुखद देवी, बब्बनपुरा, अजय यादव, अभिषेक पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।















