
एमजी रेजिडेंसी में भगवान वामन भोग का आयोजन, ब्राह्मण समाज की स्थिति पर हुई खुली चर्चा
बीआरएन बक्सर। बाईपास रोड स्थित एमजी रेजिडेंसी में बुधवार को “भगवान वामन भोग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन वामना चेतना के मंच तले किया गया, जहां धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर भी गंभीर मंथन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने ब्राह्मण समाज की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज आज राजनीतिक और सामाजिक रूप से लगातार हाशिये पर जाता दिख रहा है। वक्ताओं ने ब्राह्मणों से एकजुट होने और अपनी राजनीतिक भागीदारी को मजबूत करने की अपील की। उनका कहना था कि जब तक समाज संगठित होकर अपने अधिकारों और सम्मान के लिए आवाज नहीं उठाएगा, तब तक हालात में सुधार संभव नहीं है।
कार्यक्रम के दौरान एक वक्ता ने केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए उसे देश में हिंदू धर्म के लिए “खतरनाक” तक बता दिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण विधायकों की बैठक का उदाहरण देते हुए कहा कि स्वयं पार्टी के भीतर ब्राह्मण नेतृत्व और प्रतिनिधित्व को लेकर असंतोष बढ़ रहा है। वक्ता ने दावा किया कि भाजपा की नीतियां हिंदू समाज, विशेषकर ब्राह्मणों के हितों के विपरीत हैं।
दिलचस्प बात यह रही कि कार्यक्रम में भाजपा बक्सर के कुछ नेता भी मौजूद थे, जो इन बयानों को पूरे ध्यान और चाव से सुनते नजर आए। हालांकि इस दौरान किसी तरह का विरोध या समर्थन खुलकर सामने नहीं आया।समापन अवसर पर आयोजकों ने कहा कि वामना चेतना के माध्यम से समाज को जागरूक करने और ब्राह्मणों की आवाज को एक मंच पर लाने का यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
















