
आईमास कम्प्युटर एडुकेशन में आयोजित हुआ होली मिलन सह अवार्ड वितरण समारोह


बीआरएन बक्सर। “आईमास कम्प्युटर एडुकेशन, संस्थान के कैम्पस में “होली मिलन सह अवार्ड वितरण समारोह” का आयोजन शनिवार को हुआ। इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि राज कोचिंग के निदेशक राजेश चौबे और महाभारत क्लासेस के निदेशक आदित्य मधेशीय उपस्थित रहे ।

इस होली मिलन समारोह मे संस्थान के छात्रों ने एक तरफ “राम सिया राम” जैसा भजन तो दूसरी तरफ होली की पारंपरिक गीतों को गाकर काफी तालियां बटोरी। इस दरम्यान सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। इस अवसर पर “आईमास बक्सर सेंटर” के द्वारा संस्थान के टॉप पच्चीस छात्रों एवं टॉप तीन छात्रों को लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। चयनित सभी छात्रों को मुख्य अतिथि राजेश चौबे एवं अदित्या मधेशीय के द्वारा ट्रॉफी से समान्नित किया गया। उक्त मौके पर आईमास कि स्टाफ अंकिता कुमारी, ईशा कुमारी, अंकित उपाध्याय आदि मौजूद रहें।

उपरोक्त कार्यक्रम के माध्यम से “आईमास बक्सर सेंटर” के निदेशक राजीव कुमार ओझा ने अपने सम्बोधन में बताया की इस तरह का कार्यक्रम संस्था द्वारा लगातार आयोजित कर छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है। “होली मिलन सह अवार्ड वितरण समारोह” के माध्यम से संस्थान में के सभी छात्रों के बीच से प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी एक छात्र को “स्टूडेंट ऑफ द इयर” चुना गया है। वर्ष 2023 के “स्टूडेंट ऑफ द इयर” अभिषेक जायसवाल को चुना गया।

कार्यक्रम में उद्धघोषक कि भूमिका प्रीति राज एवं राज नंदनी ने किया तो वहीं कार्यक्रम प्रस्तुति ज्योति गुप्ता, सोनी गुप्ता, काजल कुमारी, नीतू राय, सुमित्रा राय, पलक वर्मा एवं राकेश कुमार ने किया। उक्त कार्यक्रम मे पूजा कुमारी, जया कुमारी, मिहिर मिश्रा, अंकित उपाध्याय, सोनू कुमार, पलक वर्मा, सबाना प्रवीन, ज्योति गुप्ता, सोनी गुप्ता, नीतू राय, मनीषा कुमारी, सुमित्रा राय, जितेंद्र श्रीवास्तवा, विकाश कुमार सहित 28 छात्रों को अवार्ड से सम्मानित किया गया।











