
डबल इंजन की सरकार मे उपेक्षा का दंश झेल रहा दलित योजनाओं से है वंचित :- अनिल कुमार
विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा की बैठक, जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता
बीआरएन बक्सर । नीतीश कुमार की सरकार में दलितों को कोई देखने वाला नहीं है। दिन प्रतिदिन दलितों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। यह सरकार दलितों पर कब तक अत्याचार करती रहेगी? जिस देश में बाबा साहब ने हमें हक और अधिकार देकर जीवन जीना सिखाया उसी देश में आज दलित अपने हक और अधिकार के लिए लड़ रहे है। दलित, शोषित, वंचित को उनका हक – अधिकार कब मिलेगा. डबल इंजन की सरकार में दलित छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर दी गई. पेंशन, राशन समेत हर सरकारी योजनाओं का बंदरबांट हो चुका है.आज भी दलित, शोषित, वंचित समाज झोपड़ियों में रहने को मजबूर है। उन्हें प्रधानमंत्री आवाज योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आखिर यह कैसा विकास है जो धरातल पर दिख ही नहीं रहा है। उक्त बातें बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कही। वे शुक्रवार को राजपुर में आयोजित सेक्टर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा साहब के सपनों को यह सरकार फलीभूत होने नहीं देना चाह रही है। बहुजन अब जाग चुके है और अपने हक अधिकार के लिए इस सरकार को उखाड़ फेकेगी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर समर्पित कार्यकर्ताओं के सामाजिक समीकरण को देखते हुए कमेटी का गठन किया जा रहा है जो विधानसभा चुनाव में चट्टानी एकता दिखाएगी। बहुजन समाज पार्टी राजपुर विधानसभा समेत प्रदेश के हर एक जिले, पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का काम कर रही है। बहुजन समाज पार्टी बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिस कड़ी में हमलोग जिला से लेकर पंचायत, वार्ड और बूथ स्तर तक पार्टी की विचारधारा और पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।
राजपुर के धनसोई स्थित हरिनारायण साह भुवनेश्वर जनता महाविद्यालय में बहुजन समाज पार्टी, बक्सर के तत्वाधान में शुक्रवार को विधानसभा स्तरीय सेक्टर प्रभारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रखंड से लेकर पंचायत व बूथ स्तर तक पार्टी की विचारधारा एवं पार्टी के विशन को जन जन तक पहुंचाकर पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया गया। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के कैंडिडेट को जिताने का आह्वान किया गया। बैठक की अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम ने किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, लालजी राम, सुभाष अम्बेडकर मौजूद थे. मौके पर संजय मंडल, साजिद हुसैन, लक्ष्मण कुशवाहा, रमेश राजभर, कमलेश राव, शिव बहादुर पटेल, मुकेश पासवान, डॉ जनार्दन राम, मिथलेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।