भाजपा जिलाध्यक्ष ने कायस्थ समाज को अछूत मान किया जिला कमेटी से बाहर—- विनय कुमार श्रीवास्तव
पद न मिलने से खफा कायस्थ परिवार ने दी विधामशनसभा चुनाव मे खामियाज़ा भुगतने की धमकी
बीआरएन बक्सर। बक्सर भाजपा मे सबकुछ ठीक नही है । बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा पदाधिकारियों की सूची जारी की गयी जिसमें कायस्थ समाज के लोगों को कोई जिम्मेवारी नही मिलने पर नाराजगी देखी गयी।कायस्थ परिवार के मीडिया प्रभारी वैदेही श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा कायस्थ समाज को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए कहा की कायस्थ समाज को छोड़कर सभी समाज के नेता को जिला कमेटी में जगह दिया गया है। सच्चिदानंद सिन्हा रचना चक्र के कार्यकारणी की बैठक में रचना चक्र के प्रदेश सह संयोजक विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा की भाजपा जिलाध्यक्ष भूल रहे है कि कायस्थ समाज भाजपा का कोर वोटर है। 90 फीसदी कायस्थ का वोट भाजपा को मिलता है । इसके बावजूद भी भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा कायस्थ समाज को अछूत मानते हुए अपनी कमेटी से बाहर रखा गया। इसका खमियाजा बक्सर भाजपा को आगामी विधानसभा में भुगतने के लिए तैयार रहना पडेगा। प्रो० अजित श्रीवास्तव, दिनेश लाल , प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, रजनीश लाल, सुनील श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव , अखौरी अजीत सिंन्हा, मनोरंजन सहाय ,प्रदीप सिन्हा, माला सिन्हा, ज्योति श्रीवास्तव, अनुपमा सिन्हा ,मनोरमा श्रीवास्तव आदि ने भी बक्सर भाजपा द्वारा कायस्थ परिवार को कम आंकते हुए नजरअंदाज कर जिला कमेटी मे जगह न देने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।