
पिकअप के चपेट में आने से बालक की हुई मौत ..
अनीता पाण्डेय (नुआंव)। प्रखंड के कुढ़नी थाना अंतर्गत दुमदुमा कुढ़नी पथ पर मां के साथ टहल रहे एक बालक की पिकअप के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृत बालक रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव निवासी धुरिहर कुमार बिंद का 6 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार बिंद बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बालक अपनी मां के साथ अपने ननिहाल नुआंव प्रखंड के दुमदुमा पंचायत के हरिहरपुर डेरा अपने नाना के तेरही कार्यक्रम में शामिल होने आया था। मंगलवार की सुबह करीब सात बजे अपनी मां आशा देवी के साथ दुमदुमा कुढ़नी पथ पर टहल रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बच्चे को घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़ स्थानीय थाना को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पिकअप जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 24 जीसी 9334 तथा चालक कमलेश राय पिता स्वर्गीय जीतन राय ग्राम पोस्ट दुमदुमा को पकड़कर थाने लाई। बच्चे की मां द्वारा थाने में दिए आवेदन के आलोक में अग्रेतर करवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भभुआ भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा अपनी मां के साथ अपने रिश्ते के नाना शिवजी बिंद की तेरही कार्यक्रम में जिनकी बीते सात जुलाई को आकाशीय बिजली से मौत हो गई थी, शामिल होने आया था। मृत बालक दो भाई था जिसमे यह बड़ा भाई था। छोटे भाई मनीष कुमार की उम्र दो वर्ष बताई जा रही है।
क्या कहते है थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मृत बालक की मां आशा देवी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में पिकअप को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पुलिस अग्रेतर करवाई कर रही है।













