
अहियापुर हत्याकांड के मुख्य तीन आरोपियों ने न्यायालय में किया समर्पण!
बीआरएन बक्सर। अहियापुर हत्याकांड के फरार चल रहे तीन नामजद प्रमुख आरोपियों ने सोमवार की सुबह न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया । तीनों आरोपियों ने चुपके से न्यायालय के पिछले गेट से कोर्ट परिसर मे प्रवेश किया । गुप्त सूचना के तहत पुलिस टीमपुलिस न्यायालय परिसर के मुख्य गेट के इर्द-गिर्द तैनात थी। लेकिन, तीनों आरोपियों ने अपने अधिवक्ता के साथ कोर्ट परिसर के पिछले द्वार से प्रवेश कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष समर्पण कर दिया। समर्पण करने वालों मे मुख्य तीन आरोपी मनोज सिंह यादव, संजय कुमार उर्फ संतोष यादव व बटेश्वर यादव शामिल हैं।बता दे कि राजपुर प्रखंड के अहियापुर गांव मे गोली मारकर तीन की हत्या कर दी गयी थी। एवम दो को गंभीर हालत मे वाराणासी रेफर किया गया था, जो अभी भी इलाजरत है। हत्या के वक्त के वायरल विडीयों के बारे मे पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर अधिवक्ता धीरज ठाकुर ने बताया कि हमारे मुवक्किल निर्दोष है। एआई का जमाना है विडीयों छेडछाड कर बना दिया जाता है। पुलिस सूत्रों का माने तो तीनों समर्पण करने वाले आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए पुलिस भी न्यायालय मे अर्जी डाल चुकी है।