
भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने नव नियुक्त पीपी एवं जीपी को किया सम्मानित !
भाजपा कोटे से केदारनाथ तिवारी पीपी एवं जदयु कोटे से मनेन्द्र तिवारी जेपी नियुक्त
बीआरएन बक्सर। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वरीय अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुक्रवार को सिविल कोर्ट के बार भवन में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नव नियुक्त लोक अभियोजक( पी पी) वरीय अधिवक्ता केदारनाथ तिवारी एवं सरकारी वकील (जीपी)मनेन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया। विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अंग वस्त्र और पुष्प हार पहनाकर उक्त दोनों व्यक्तियों को सम्मानित किया । सम्मान कार्यक्रम में विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव ने कहा की पी पी एवम जी पी के पद पर नियुक्त होने पर बक्सर सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं में खुशी व्याप्त है ।
बता दें कि बक्सर सिविल कोर्ट में पी पी का पद जदयू कोटा का था और जी पी का पद भाजपा का था जिसमें पी पी के पद पर नन्द गोपाल प्रसाद और जी पी के पद पर प्रभुनाथ सिंह 30 वर्षों से जमे थे, लेकिन अबकी बार भाजपा -जदयू गठबंधन की सरकार के द्वारा आपसी सहमति से कोटा को पलट दिया गया और लोक अभियोजक नंद गोपाल प्रसाद एवं सरकारी वकील प्रभु नाथ सिंह को पद से हटाकर नए लोक अभियोजक के पद पर केदारनाथ तिवारी एवं सरकारी वकील के पद पर मनेन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया है। इसके लिए श्रीवास्तव ने भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन के साथ साथ प्रदेश नेतृत्व को बधाई प्रेषित किया है।उक्त सम्मान कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष सच्चिताभगत, मदन दुबे , आदित्य चौधरी , उमाकांत पांडे के अतिरिक्त सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।