
कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने किसानों एवं कृषि विशेषज्ञों संग की बैठक !
नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार बनने जा रही है सरकार– रामनाथ ठाकुर
बीआरएन बक्सर । भारत सरकार के कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने अपने दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र लालगंज में किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों के साथ बैठक किया। उक्त बैठक के दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने भारत सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखकर चलाए जा रहे अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किसानों और वैज्ञानिकों के बीच रखा। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित के लिए सदैव चिंतित रहते हैं। किसानों की आमदनी को कैसे बढ़ाया जाए, उनकी आर्थिक स्थिति किस तरह से मजबूत हो, इस विषय पर कृषि वैज्ञानिकों के साथ हर पल चर्चा करते रहते हैं ।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार छोटे और सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के रास्ते में एक मील का पत्थर साबित हुआ है, जिसकी चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। मोदी सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और ब्याज सहायता योजना चला रही है। उक्त बैठक के समापन के बाद मंत्री ने बक्सर के अतिथि गृह में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी किया । बैठक की अध्यक्षता “हम” के जिला अध्यक्ष बलराम कुशवाहा और संचालन का कार्य भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के घटक दल मजबूती के साथ एक साथ होकर विधानसभा चुनाव में जायेंगे और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार मजबूत सरकार बनाकर केंद्र में नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का कार्य करेंगे। बैठक समापन का उद्धबोधन जदयू के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के द्वारा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला , पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष दिल्ली संतोष ओझा ,रानी चौबे , राजेश सिन्हा,पुनीत सिंह,मनोज पाण्डेय,शीला त्रिवेदी,सुधा गुप्ता, इंदु देवी, जदयू के वरिष्ठ नेता संजय सिंह राजनेता, राघवेन्द्र सिंह, आजाद सिंह राठौड़, विश्वनाथ पासवान, राजेश कुशवाहा, जीतेन्द्र सिंह, जयप्रकाश चौधरी तथा जिला मीडिया प्रभारी भाजपा उमाशंकर राय उपस्थित रहे।