
121वीं जयंती पर याद किये गए स्व. अब्दुल कैयुम अंसारी !
स्व. अब्दुल साहब का बिहार के प्रति सेवा भाव भावी पीढ़ी के लिए है अनुकरणीय — डाॅ मनोज पांडे
बीआरएन बक्सर – बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व मंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कैयुम अंसारी की 121 वीं जयंती मंगलवार को मेन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई , जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के निलंबित अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने किया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने स्व. अब्दुल जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उक्त मौके पर डाॅ पांडे ने कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में जिस तरह से स्व.अब्दुल जी ने बिहार के लोगों के प्रति सेवा भावना दिखाई, वह अनुकरणीय है। हमें सीख देने वाली है। उनके पद चिह्नों पर चलकर बिहार को अलग पहचान स्थापित करने में मदद मिलेगी ।
डॉ पांडे ने आगे कहा कि स्व. अब्दुल साहब स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढकर कर हिस्सा लिये थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोकी नाथ मिश्रा ने किया । इस अवसर पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।