
सहयोग समाजसेवी संस्था द्वारा महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर शिक्षा व राष्ट्रसेवा के आदर्शों को किया गया स्मरण
बीआरएन बक्सर। भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर सहयोग समाजसेवी संस्था के तत्वावधान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा ने की। समारोह की शुरुआत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।समारोह का विधिवत उद्घाटन राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला तथा पूर्व सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान सदर विधायक आनंद मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव उपाध्याय (आपदा प्रबंधन, उत्तर प्रदेश), डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. एस. एन. उपाध्याय, युवा कार्यक्रम केंद्र बक्सर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।इस अवसर पर वक्ताओं ने महामना मालवीय जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन शिक्षा, राष्ट्रसेवा और सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण है। उनके आदर्श आज भी समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य कर रहे हैं। वक्ताओं ने विशेष रूप से युवाओं से आह्वान किया कि वे महामना जी के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
समारोह में डॉ. अविनाश कुमार तिवारी, गोपाल जी सहाय, प्रो. दीपक पाण्डेय, डॉ. सी. के. सिंह, अशोक पाण्डेय सहित अनेक लोकतांत्रिक विचारक, शिक्षाविद, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।














