
जिला भाजपा अधिवक्ता मंच की कमान …..फिर सुमन श्रीवास्तव के हाथ!
दोबारा जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर सिविल कोर्ट में हुआ भव्य सम्मान समारोह, सैकड़ों अधिवक्ताओं ने दी शुभकामनाएं
बीआरएन बक्सर । भाजपा अधिवक्ता मंच के जिलाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव के पुनः मनोनयन से सिविल कोर्ट परिसर में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने उन्हें अंगवस्त्र एवं पुष्प माला पहनाकर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया।
अधिवक्ता श्रीवास्तव को दूसरी बार यह दायित्व मिलने पर अधिवक्ता समुदाय ने उन्हें बधाई देते हुए उनके पिछले कार्यकाल की सराहना की। विदित हो कि श्री श्रीवास्तव ने पूर्व में अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्रभावी ढंग से प्रदेश स्तर तक पहुंचाया था और उनके हित में कई प्रयास किए थे।सम्मान समारोह में श्री श्रीवास्तव ने प्रदेश नेतृत्व एवं प्रदेश संयोजक विंध्याचल राय , भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन एवं अधिवक्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा,”मैं अधिवक्ताओं के प्रति हमेशा समर्पित रहा हूं और आगे भी रहूंगा। पार्टी कार्यकर्ताओं को मुकदमे संबंधी नि:शुल्क कानूनी सलाह और सहायता प्रदान करता रहूंगा। संगठन को ईमानदारीपूर्वक मजबूत करने का निरंतर प्रयास करता रहूंगा।”
इस अवसर पर बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से लोक अभियोजक श्री केदारनाथ तिवारी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा, महासचिव बिंदेश्वरी पांडे, शशिभूषण राय, मनोज कुमार श्रीवास्तव, जावेद अख्तर, संजय पांडे, अजय कुमार तिवारी, गोपाल चौधरी, सुरेंद्र कुमार सिंह, मो. अजहर, सुशील पाठक समेत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने अपनी शुभकामनाएं दीं।अधिवक्ताओं द्वारा दिए गए इस सम्मान और समर्थन से यह स्पष्ट है कि सुमन श्रीवास्तव का कार्यकाल न सिर्फ प्रभावशाली रहा है, बल्कि वे अधिवक्ताओं के बीच एक मजबूत, समर्पित और विश्वसनीय नेतृत्व के रूप में स्थापित हैं।















