
तथागत हर्षवर्धन ने जनसुराज पार्टी से किया नामांकन, किला मैदान में समर्थकों की उमड़ी भीड
पूर्व केंद्रीय मंत्री के. के. तिवारी के सुपुत्र हैं तथागत
बीआरएन बक्सर । जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पूर्व शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी देखी गई।तथागत हर्षवर्धन, पूर्व केंद्रीय मंत्री के. के. तिवारी के पुत्र हैं, और राजनीतिक अनुभव के साथ-साथ युवा जोश के प्रतीक माने जा रहे हैं। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि मैं जनसुराज पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों से प्रभावित होकर राजनीति में सक्रिय हुआ हूँ। मेरा लक्ष्य है पारदर्शिता, विकास और जनहित को प्राथमिकता देना।
कार्यक्रम में कई स्थानीय नेता, बुद्धिजीवी और समाजसेवी भी शामिल हुए। जनसुराज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने तथागत के समर्थन में सभा को संबोधित किया और उन्हें जनता का व्यापक समर्थन मिलने का विश्वास जताया।जनसुराज के वरिष्ठ नेता बजरंगी मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तथागत हर्षवर्धन जैसे शिक्षित और जनसमर्पित युवाओं की राजनीति में भागीदारी आज की जरूरत है। उनकी नेतृत्व क्षमता और पारिवारिक राजनीतिक विरासत क्षेत्र की जनता के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। जनसुराज पार्टी उन्हें पूर्ण समर्थन दे रही है और हमें विश्वास है कि जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी।













