
गाँव-गाँव में गूंजा पंकज पाण्डेय का संदेश — किसान की आवाज़ बनेगी सत्ता की ताकत
बीआरएन बक्सर । किसान समाज पार्टी (एस.) के बक्सर विधानसभा-200 के प्रत्याशी पंकज कुमार पाण्डेय ने आज क्षेत्र के कई गाँवों — गोविंदपुर, दावां डेरा (नावागांव), पुलियां, बलुआं और कृतपुरा में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने पार्टी की किसान-केंद्रित नीतियों और विकास की योजनाओं की जानकारी दी। श्री पाण्डेय ने कहा कि “किसान और नौजवान के सशक्तिकरण से ही बक्सर का भविष्य मजबूत होगा।
जनता से संवाद के दौरान गाँवों में उत्साह देखा गया, लोगों ने स्वागत किया और अपनी समस्याएँ साझा कीं। श्री पाण्डेय ने आश्वासन दिया कि जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है, और वे बक्सर को एक आदर्श और आत्मनिर्भर क्षेत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।












