
अरुण पाण्डेय द्वारा लिखित ‘एग्जाम गुरु’ अंकगणित पुस्तक का हुआ विमोचन
बाजार समिति रोड स्थित ओम कंपटीशन क्लासेज के प्रांगण मे गुरुवार को कोचिंग निदेशक अरुण पाण्डेय द्वारा लिखित एग्जाम गुरु अंकगणित नामक मैथेमेटिक्स की किताब का विमोचन किया गया। पुस्तक लोकार्पण के अवसर पर सिमरी प्रखंड के सीडीपीओ सुष्मिता जी ,एम भी कॉलेज’एग्जाम गुरु’ के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियरंजन चौबे, मॉडर्न केमिस्ट्री क्लासेज के’एग्जाम गुरु’ निदेशक पवन पांडेय, राज कोचिंग के नि’एग्जाम गुरु’ देशक राजेश चौबे , जिलापरिषद सदस्य रिंकू यादव , समाज’एग्जाम गुरु’ ‘एग्जाम गुरु’ सेवी राहुल कु’एग्जाम गुरु’ शवाहा , राकेश दूबे , सुरेश सिंह, डीएम पांडेय, गोलू पांडेय , रुपेश दूबे , अविनाश पांडेय सहित सैकड़ो की संख्या मे छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही ।
सीडीपीओ मैडम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की लगन व परिश्रम से की गई पढाई लक्ष्य तक पहुंचा देती है । विद्यार्थियों को सुबह मे जगने की अवश्य आदत डाल लेनी चाहिए। मन से पढाई करनी चाहिए। उन्होने अरुण सर द्वारा लिखित पुस्तक को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया ।
वहीं एम भी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियरंजन चौबे ने कहा कि माता पिता के बाद गुरु का ही स्थान होता है । अतः इन तीनों की बात को सुनने और मानने वाला जीवन मे कभी दुखी नही होता है । अरुण जी ने मैथेमेटिक्स की किताब सरल व स्पष्ट शब्दों मे लिखा है जो विद्यार्थियों के लिए रामवाण सिद्ध होगा ।

उपस्थित सभी वक्ताओं ने कहा कि यह पुस्तक निश्चित रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक , रेलवे, एससी , बीपीएससी इत्यादि की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है । सभी लोगों ने अपने संबोधन मे पुस्तक के लेखक अरुण पाण्डेय की प्रसंशा की ।
पुस्तक लोकार्पण के मौके पर कोचिंग संस्थान के द्वारा सभी बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी । मैथेमेटिक्स की नई किताब को लेकर बच्चें काफी उत्साहित रहे ।