♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने विकास योजनाओं की प्रगति की अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

बी आर एन व्यूरो
बक्सर/पटना
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर संसदीय क्षेत्र में रेल, सड़क, पुल, सिंचाई एवं अन्य योजनाओं के प्रगति को लेकर पटना के राजकीय राज्य अतिथि गृह में रेलवे के जीएम सहित संबंधित विभाग एवं केंद्रीय एजेंसियों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में रेल, सड़क, पुल परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बक्सर संसदीय क्षेत्र में कई बड़ी परियोजनाएं संबंधित विभाग द्वारा की जा रही है। उसके प्रगति से केंद्रीय मंत्री अवगत हुए।
बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री चौबे को एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि दलसागर और नुआंव के सर्विस रोड और नाला सहित चुरामनपुर, पड़री ढकाईच, गरहथ, देवकुली आदि स्थानों पर फुट ओवरब्रिज बनाने का कार्य 10 जनवरी तक आरंभ हो जाएगा। निविदा की प्रक्रिया चल रही है। भरौली-हैदरिया रोड का निर्माण भी जनवरी के अंत तक शुरू होगा। गंगा नदी पर वर्तमान में दो पुल के अलावा एक तीसरा एलिवेटेड पुल का निर्माण करने पर भी सहमति बनी है।

बैठक में केंद्रीय मंत्री ने मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों को चौसा कोचस, इटाढ़ी गुमटी बक्सर से दिनारा वाया धनसोई पथ को मंत्रालय से बनाने के लिए डीपीआर तैयार करवा कर मुख्यालय भेजने को निर्देशित किया। जनेश्वर मिश्र सेतु बलिया से गंगोली नियाज़ीपुर होते हुए पुराना भोजपुर तक रोड बनाने के लिए चर्चा हुई। पथ को जोड़ने वाली सड़क नियाजीपुर तक 6.8 किलोमीटर शीघ्र बनेगा। साथ ही बक्सर एनएच 922 से बनारस एनएच में लिंक रोड वाया हरकिशनपुर चौसा के लिए भी डीपीआर तैयार करने को आदेशित किया।
बैठक में सिंचाई को लेकर भी चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे को अधिकारियों ने अवगत कराया कि मलई बराज योजना का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही इसका अधूरा कार्य पूरा करने का निर्देश केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को दिया। बक्सर कोईलवर तटबंध पर रोड बनाने पर चर्चा हुई। बाढ़ प्रमंडल के मुख्य अभियंता से एनओसी देने साथ ही आरसीडी विभाग के पत्र भेजने का निर्देश दिया गया। रेलवे द्वारा इटाढ़ी और चौसा गुमटी पर आरओबी तैयार है। एप्रोच रोड पुल निर्माण निगम द्वारा शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। जिसे जनवरी अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। रघुनाथपुर रेल ओवर ब्रिज का कार्य निविदा में है। अगले 3 महीने में कर आरंभ होगा। सड़क विकास निगम के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री श्री चौबे को बताया कि डुमरांव और रेल ओवर ब्रिज बनाने की प्रक्रिया निविदा में है। कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। ब्रह्मपुर सरेन्जा पथ में छोटे भाग को ब्रह्मपुर नैनिजोर को जोड़कर बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जनता की मांग को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने रेल के जीएम अनिल खंडेलवाल को अवगत कराया की प्रमुख ट्रेनों का ठहराव संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर हो ताकि जनता को राहत मिले। रघुनाथपुर में एक महीने के अंदर मगध एक्सप्रेस के ठहराव पर सहमति बनी। साथ ही डुमरांव में जनशताब्दी बनारस पटना पर चर्चा हुई। कोरोना पूर्व सभी रूटों पर पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव पर सहमति बनी। बक्सर में भी पटना इंदौर के ठहराव आने वाले दिनों में जल्दी होगा। चारों अमृत भारत स्टेशन और विश्व राष्ट्रीय स्टेशन बक्सर के निर्माण प्रक्रिया निविदा में जल्द कार्यक्रम करने का निर्देश दिया टुड़ीगंज में फूट ओवर ब्रिज 2 महीने से तैयार करने पर सहमति बनी। बरुना में प्लेटफार्म को ऊंचा करने और आपो भी बनने पर सहमति बनी।

बैठक में रेल जीएम, डीआरएम, एडीआरएम, गतिशक्ति के अधिकारी, सीनियर डीसीएम, एनएचएआई के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अवधेश कुमार के साथ परियोजना बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के मुख्य अभियंता
बिहार राज्य सड़क विकास निगम के मुख्य अभियंता रोड निर्माण विभाग के मुख्य अभियंतासड़क परिवहन भारत सरकार के अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंतासहित अन्य अधिकारी सम्मिलित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000