
हिन्दू विरोधी है नितीश तेजस्वी की सरकार – सुमनश्रीवास्तव
बी आर एन व्यूरो
बक्सर।
बीजेपी लीगल सेल के जिला संयोजक अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार सरकार हिंदुओं के पर्व की छुट्टी 2024 के कैलेंडर के अनुसार खत्म करके हिंदुओं के साथ अन्याय कर रही है । तेजस्वी नीतीश की सरकार ने चंद वोटो के लिए विद्यालयों में मुसलमानों के सभी पर्वों पर पहले से अधिक छुट्टियां बहाल कर तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। हिन्दुओं के पर्वों पर विद्यालयों की छुट्टियों मे की गई कटौती से साफ जाहिर होता है की नितीश – तेजस्वी की सरकार हिंदुओं का घोर विरोधी है। ज्ञात हो की बिहार सरकार ने नया एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है, जिसमें ऐसे कई महत्वपूर्ण पर्व हैं जिस दिन छुट्टी नहीं जारी की गयी है । स्पष्ट शब्दों में कहा जाय तो बिहार सरकार सनातन धर्म को खत्म करना चाहती है, जिसे सनातनी कभी बर्दास्त नहीं करेंगे। इसका खमियाजा भुगतने के लिए नितीश सरकार तैयार रहे । जनता इनकी मंशा को जान चुकी है, अब नितीश बाबू की दाल नही गलने वाली है चाहे जितना भी ताल पैंतरा मार ले।











