DAY NULM योजनान्तर्गत रेलवे स्टेशन के पास अस्थायी आश्रय स्थल का हुआ उद्घाटन
बी आर एन व्यूरो
बक्सर।
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY NULM) योजना के अन्तर्गत शहरी आश्रयविहीनों के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन के पास करीब तीस बेड वाला अस्थायी आश्रय स्थल का उद्घाटन मुख्य पार्षद कमरून निशा , उप मुख्यपार्षद इशरत बानो एवं कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के द्वारा किया गया । नगर परिषद् द्वारा निर्मित अस्थायी आश्रय स्थल में आश्रयविहीन व्यक्ति एवं ठंड के मौसम में फुटपाथ पर सोने के लिए मजबूर व्यक्ति रात मे ठहर सकते है। यहां उनके लिए चादर,तकिया, बिजली, पीने का पानी इत्यादि की व्यवस्था की गई है । DAY NULM योजना के अंर्तगत पूर्व से ही शहर के पुलिस चौकी में 50 बेड का स्थायी आश्रय स्थल बना हुआ है , जिससे शहरी आश्रयविहिनों को बहुत सारी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है ।
उद्घाटन के मौके पर कार्यालय कर्मी नगर प्रबंधक, संतोष राय CMM , अमित कुमार मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियमतुल्ला फरीदीऔर उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधी राम जी सिंह उपस्थित थे ।