
पंचकोसी परिक्रमा के दूसरे दिन नदांव स्थित नर्वदेश्वर महादेव का श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
प्रसाद के रूप मे खिचड़ी बना कर खाने की है लोकपरंपरा
बी आर एन व्यूरो
बक्सर।
पंचकोसी परिक्रमा के दूसरे दिन साधु-संतों के साथ श्रद्धालुओं की टोली नदांव पहुंची। जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मेला मे परेशानी न हो , इसका खास ध्यान रखा गया था । मेला मे आये श्रद्धालुओं ने नारद सरोवर में स्नान कर नर्वदेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया । इसके पश्चात प्रसाद के रूप मे खिचड़ी बनाकर ग्रहण किया । माना जाता है कि यहां खिचडी बनाकर खाने की लोक परंपरा त्रेतायुग से चली आ रही है । भगवान राम जब महर्षि विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा हेतु अपने भाई लक्ष्मण के साथ बक्सर आये थे । वह पांच गांवों का भ्रमण करते हुए अलग अलग व्यंजनों को खाये थे । इसी पौराणिक किंवदन्ती के अनुसार नदांव मे खिचड़ी बनाकर खाने की परंपरा है । मेला मे दुकानदारों ने अपनी अस्थायी दुकानों को सजाया था । मेला घुमने आये लोग उन दुकानों से सामानों की खरीद करने मे लगे हुए थे । प्रशासन के द्वारा विधी व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी । स्थानीय जनप्रतिनिधी भी मेला मे उपस्थित रहे ।
नदांव व पंडित पुर खेल मैदान मे फुटबाल मैच का फाइनल मैच बारा (यूपी) और पुरुषोत्तम पुर (बक्सर) क़े बीच खेला गया ,जिसमे बारा की टीम 2-1 से विजयी रही । इस अवसर पर खिलाडियों के उत्साह वर्धन के लिए बतौर मुख्य अतिथी बीएसपी नेता अनिल सिंह मौजूद रहे । दर्शकों से मैदान खचाखच भरा था। पंडित पुर निवासी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि नदांव मेला के दिन हर साल फुटबाल मैच का आयोजन किया जाता है ।