
बगेन मंडल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जीत पर मनायी खुशी
बी आर एन व्यूरो
बक्सर।
भारतीय जनता पार्टी बगेन मंडल के द्वारा मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ, राजस्थान के विधान सभा चुनाव में बम्पर रिकार्ड जीत पर मंगलवार को बगेन मंडल अध्यक्ष उदय उज्जैन के अध्यक्षता मे भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मिठाई बांटकर खुशी मनायी गयी ।

मंडल अध्यक्ष उदय उज्जैन ने कहा की तीनो राज्यों का विधानसभा चुनाव 2023 तो मात्र झांकी है , असल मे 2024 के लोकसभा चुनाव मे देश के श प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे 400 सौ से अधिक सीटों पर जीत हासिल होने वाली है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष इन्द्रजीत बहादुर सिंह ने कहा कि इस प्रचंड जीत के लिए तीनों राज्यों की सम्मानित जनता बधाई की पात्र है, जिन्होंने यशस्वी प्रधानमंत्री मे अपनी आस्था एवं विश्वास कायम रखते हुए पार्टी के पझ मे मतदान किया । इस अपार प्रेम के लिए करोडों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी बधाई के पात्र है, जिनके मेहनत से कमल खिला ।

इस अवसर पर भाजपा के वरीय नेता सत्येंद्र मिश्रा, मंडल महामंत्री मनजी पासवान, मंडल कोषाध्यक्ष राजु चौधरी, मंडल मंत्री मोहन ठाकुर,मंडल मंत्री अजीत कुमार,मंडल मंत्री संजय चौधरी, सोशल मडिया प्रभारी अविनाश तिवारी,बगेन शक्ति केंद्र अध्यक्ष रविरंजन प्रभात, चंदन सिंह, पवन सिंह, मो शहबान, जैनुदीन अंसारी, नारायण साह, भुलन पासवान, अजय सिंह टुन्ना, कैन्हया सिंह, मुन्ना राय, ददन प्रसाद, श्री भगवान पाण्डेय, बिरेन्द शर्मा , मनोज सिंह, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।










