बंगाल से भागकर आशिक के पास जा रही लड़की बरामद
बंगाल से भागकर आशिक के पास जा रही लड़की बरामद
बक्सर। हावड़ा जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12369 अप कुंभ एक्सप्रेस में सफर कर रही एक लड़की को बरामद कर लिया गया। लड़की के परिजनों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर यह कामयाबी आरपीएफ ने हासिल की।वह परिजनों की इच्छा के विरुद्ध घर से भागकर अपने आशिक के यहां लखनऊ जा रही थी। इसी बीच आरपीएफ को इसकी भनक लग गई। फिर बगैर देर किये ट्रेन में तलाशी कर उसे स्टेशन पर उतार लिया गया और लड़की के पिता को बुलाकर उसे सुपुर्द किया गया। इसकी जानकारी देते हुए बक्सर आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिला के कोतुलपुर थाना में बेटी की मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बरामद युवती बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। इंटरनेट गेम फ्री फायर खेलने के दौरान एक होटल में शेफ का काम करने वाला लखनऊ के एक युवक सनी कुमार से उसे प्यार हो गया। घर से भागकर वह उसी के पास लखनऊ जा रही थी।