
सोनिया गांधी के जन्म दिवस को केक काटकर मनाया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने
बीआरएन व्यूरो, बक्सर।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का जन्मदिवस कार्यक्रम शनिवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडे की अध्यक्षता में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर डॉ पांडे ने कहा कि विश्व के सोनिया जी ही एकमात्र महिला नेत्री है जो 2004 में प्रधानमंत्री का पद स्वीकार नहीं किया। डॉ पांडे ने आगे कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी देश सेवा भावना के लिए अपनी सारी खुशियां न्योछावर कर दी । वह लोकतांत्रिक राजनीतिक दल की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली अध्यक्ष है । सेवा ही उनका धर्म है। वह गरीबों व असहायों के लिए दिन रात सोचने वाली एकमात्र नेत्री है ।
उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता विनोद ओझा ने लोगों को केक खिलाकर जन्मदिन की खुशी को व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरविंद पाठक अजय यादव बवन तुरहा संजय दूबे, आशीष तुरहा, धनु ठाकुर सहित कई गणमान्य एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिवस की खुशियां व्यक्त किये ।










