
स्व. केदार पांडे भारतीय स्वतंत्रता सेनानी के साथ साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के थे राजनीतिज्ञ – डाॅ मनोज पांडे
बीआरएन व्यूरो
बक्सर।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय केदार पांडेय की 110वीं जयंती जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी ।उक्त मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने स्वर्गीय केदार पांडेय के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया। डॉ पांडे ने अपने सम्बोधन कहा कि स्व. केदार पांडे भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ थे । वह शिक्षकों के हक के लिए हमेशा आवाज उठाते थे । उनके कार्यों को सतत याद किया जाएगा । वह बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में बड़े ही सशक्त एवं प्रभावशाली ढंग से लोगों की सेवा कर अपनी अलग पहचान स्थापित किए थे।
उक्त कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों मे मुख्य रूप से जिले के वरिष्ठ नेता अरविंद पाठक , संजय दुबे ,धनु ठाकुर, अजय यादव, बबन तुरहा और आशीष तुरहा हैं । सभी कार्यकर्ताओं ने स्व. पाडेय को याद करते हुए उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।