
डुमरांव अनुमंडलीय कोर्ट में भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ की कमेटी की गठन पर की गयी चर्चा !
बीआरएन व्यूरो , बक्सर।
अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई, जिसका संचालन अधिवक्ता आर के भगत एवम अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से की । इस बैठक में जिला अध्यक्ष के द्वारा विधि प्रकोष्ठ के कमिटी की गठन के साथ साथ बिहार स्टेट बार काउंसिल इलेक्शन 2023 की चुनाव पर भी चर्चा की गई । इस मौके पर मुख्य रूप से मार्कंडेय पाठक, सरोजनी सिंह , सुनील कुमार पांडे , जयनाथराम राणा, संजय कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, अशोक कुमार ओझा, रमेश कुमार श्रीवास्तव, ब्रह्जेश कुमार पांडेय, उदय नारायण राय ,बाल अरुण मंगल मूर्ति तिवारी, अक्षयवट मिश्र, अजय कुमार ओझा, खूब लाल राम के अलावे अन्य सदस्य उपस्थित रहे।