
भोजपुर पुलिस ने आरा एक्सिस बैंक मे लूट कांड के आरोपी का तस्वीर सोशल मीडिया पर किया जारी
आरोपित व कांड उद्भेदन की जानकारी देने वाले को मिलेगा पचास हजार ईनाम
बक्सर।
बक्सर पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार भोजपुर पुलिस ने आरा नवादा थानांतर्गत 6 दिसम्बर को एक्सिस बैंक में लूट कांड से संबंधित आरोपी की पहचान एवं कांड के उद्भेदन में मदद करने वाले को पचास हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है । उक्त आरोपी की पहचान करने में भोजपुर पुलिस के द्वारा सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जायेगी ।आरोपित की पहचान या अन्य जानकारी मोबाईल नंबर 9431822980 और 6207926706 पर संपर्क कर या व्हाट्सएप पर सूचना साझा कर भोजपुर पुलिस को दे सकते हैं।