
बीजेपी के नये प्रदेश पदाधिकारी मनोनीत होने पर दी गई बधाइयाँ
बीआरएन, ब्यूरो
बक्सर।
व्यवहार न्यायालय के सभागार में भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ (लीगल सेल) के जिला संयोजक सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व मे एक बैठक आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनायें व बधाईयां दी गयी । प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ,संगठन महामंत्री श्री भीखू भाई दल सानिया एवं बिहार प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विंध्याचल राय के द्वारा प्रदेश के नये सह संयोजक के रूप में मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह ,भोला कुमार मंडल, सत्येंद्र झा रविंद्र राय ,संजय राम ,जयशंकर चौधरी तथा कोष प्रमुख कृष्ण मुरारी प्रसाद, सह कोष प्रमुख संजीव कुमार सिन्हा, मिडिया प्रभारी अमित श्रीवास्तव के साथ- साथ भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी के रूप में मनोज कुमार सिंह ,अशोक कुमार सिंह भोला कुमार मंडल, रविंद्र राय ,जयशंकर चौधरी ,सुधीर कुमार, अनंत कुमार सिंह ,राकेश प्रताप ,अमित चौबे ,संतोष कुमार ,रण विजय सिंह ,राजीव रंजन पांडे एवं शत्रुघ्न पाण्डेय को मनोनीत करने पर हर्ष के साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया गया । उक्त मनोनयन पर जिला संयोजक सुमन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस नई टीम की गठन से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी और अगामी चुनाव 2024-2025 में जीत सुनिश्चित कराने में अहम भूमिका विधि प्रकोष्ठ की रहेगी। बधाइयाँ देने वाले में जिला संयोजक के साथ साथ मुख्य रुप से विधि प्रकोष्ठ के सदस्य मनोज कुमार श्रीवास्तव, मनोरंजन पाठक, राघव कुमार पाण्डेय, पवन कुमार अनिल कुमार श्रीवास्तव, रजनिश रंजन श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रमिला पाठक, शशीभूषण राय, माया कुमारी, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।