
“विकसित भारत हमारा संकल्प यात्रा” का जन जागरूकता वैन बुधवार को पहुंचा इटाढ़ी मंडल के ओडी और अतरौना गांव
पंचायत स्तरीय स्वागत समिति के उपस्थित नही रहनें पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने व्यक्त की नाराजगी !
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
“विकसित भारत हमारा संकल्प यात्रा” के तहत बुधवार को राजपुर विधानसभा के इटाढी मंडल में हरपुर -जलवासी पंचायत के ओडी तथा अतरौना ग्राम में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन जागरूकता अभियान के तहत प्रचार वैन के माध्यम से वीडियो दिखाकर भारत सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, किसान सम्मन निधि, के सी सी,मुद्रा बैंक लोन, अटल पेंशन, स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही समस्याओं का निराकरण भी किया गया। ग्राम अतरौना में प्रशासन द्वारा बनाऐ गये पंचायत स्तरीय स्वागत समिति के उपस्थित नही रहनें के कारण भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने नाराजगी व्यक्त की ।
हरपुर जलवासी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिट्टू शुक्ला द्वारा ओडी गांव मे तथा अतरौना गांव में मुखिया सच्चिदानंद सिंह द्वारा स्वागत एवं अध्यक्षता की गई। कार्यक्रम में नवार्ड के डायरेक्टर सह कृषि विज्ञान केन्द्र लालगंज के वैज्ञानिक देवकरण जी उपस्थित रहे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह, जिला उपाध्यक्ष मीना सिंह , महामंत्री पूनम रविदास, इंद्रलेश पाठक, निर्भय राय, नवीन राय शंकर प्रसाद केसरी , सुनील कुमार सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।