
बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र धनसोई में खाद नहीं रहने से किसान परेशान…
पिछले एक महीने से बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र धनसोई में खाद नहीं रहने से किसान हैं परेशान
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर ।
कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही, खेती के सीजन जिला प्रशासन का भी मुख्य उद्देश्य रहता हैं कि किसानों को खाद बीज को लेकर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, लेकिन वहीं पिछले एक महीने से बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र धनसोई में खाद नहीं रहने से किसान परेशान हैं, इस बाबत किसान सोनू कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, सुमेर राम, श्रीनिवास सिंह, मदन यादव, अशोक यादव, शिवमुनी सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अजय सिंह सहित अन्य किसानों किसान ने बताया कि सरकार को चाहिए कि बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र में पर्याप्त मात्रा में खाद का स्टॉक भेजें ताकि किसानों को ससमय इस केंद्र से खाद मिल सके। वही इन उन्होंने ने बताया कि किसानो के ऊपर दबाव बना कर नैनो यूरिया व डीएपी देने की बाध्यता भी बंद होनी चाहिए। वही किसानों ने बताया कि ऐसा नहीं की अभी खुले मार्केट में डीएपी, एपीएस, यूरिया खाद नहीं मिल रहा है, बल्कि खुले मार्केट में कीमत निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूल की जाती है वही बोरे के अंदर डीएपी की क्वालिटी को लेकर हमेशा संशय बनी रहती है। वही किसानों ने बताया बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र धनसोई का खाद सत्रह किमी दूर राजपुर प्रखंड के त्रिकालपुर में क्यों भेज दिया गया, यह धनसोई क्षेत्र के किसानों के साथ अन्याय है, हमलोग पिछले दो सप्ताह से डीएपी के लिए चक्कर लगा रहे हैं। सरकार को चाहिए कि बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र पर ससमय खाद उपलब्ध कराना चाहिए ताकि किसान खेती के समय इसका लाभ ले सकें। वही किसानों को जबरदस्ती नैनो डीएपी व नैनो यूरिया देने की बाध्यता हटा देने की मांग की हैं। चपटही के किसान श्रीनिवास सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में किसानों को अपने गेहूं की फसल में देने के लिए डीएपी व एपीएस की सख्त जरूरत है, लेकिन जरुरत के वक्त ही बिस्कोमन कृषक सेवा केंद्र में डीएपी का स्टॉक पिछले एक महीने से समाप्त हो गया है, अगर किसानों को जल्द खाद नहीं मिला तो उनकी गेहूं फसल बुआई पूरी तरीके से चौपट हो जाएगी।



