
देशी तमंचा व कारतूस के साथ तीन किशोर गिरफ्तार !
बीआरएन व्यूरो, बक्सर।
नगर थाना पुलिस ने बुधवार को देर रात देशी तमंचा व कारतूस के साथ तीन किशोरों को गिरफ्तार किया है, जिसकी जानकारी गुरुवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी है । पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि करीब एक बजे रात्रि में पाण्डेयपट्टी रेलवे गुमटी के पास पुलिस वाहन चेक करने के दरम्यान एक रॉयल इन फिल्ड बुलेट पर सवार तीन व्यक्तियों को अमूमन रोकी । पुलिस को देखते ही वे भागने लगे। पुलिस ने उन्हें खदेड कर पकड़ लिया । जब उनकी तलाशी ली गयी तो उनमें से सिमरी थाना के खैरापट्टी निवासी अशोक खरवार के बीस वर्षीय पुत्र सूरज खरवार के कमर से एक देशी पिस्टल बरामद हुआ। बाइक को चलाने वाला किशोर सिमरी थाना के दूधीपट्टी निवासी भोला राय का तेईस वर्षीय पुत्र विशाल राय है जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया । साथ में तीसरे किशोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।
नगर थाना पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनका आपराधिक रेकॉर्ड पता कर रही हैं। पुलिस ने उनके पास से रॉयल इंफिल्ड बुलेट के साथ चार एन्ड्रॉवयड मोबाईल बरामद की है।