
नया भोजपुर की टीम 3–2 की बढ़त बना मैच में दर्ज की जीत ।
बी आर एन संवाद सहयोगी,नावानगर(बक्सर)।
नावानगर के प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में फुटबॉल महाकुंभ में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। नवयुवक आजाद स्पोर्टिंग क्लब नावानगर के सौजन्य से फुटबॉल महाकुंभ के सातवां दिन का मैच एमएमएफसी क्लब नया भोजपुर बनाम एमजेएफसी क्लब धनसोई के बीच खेला गया। फुटबॉल महाकुंभ में मैच के शुरू होने से पहले उद्घाटन मो सिराज ने फीता काटकर किया।खेल की शुरुआत के कुछ समय तक दोनों टीमों द्वारा एक दूसरे के टीमों में गोल करने की प्रयास किया गया।लगातार प्रयास के बाद नया भोजपुर की टीम ने धनसोई की टीम में लगातार दो गोल दाग दिया।साथ ही पहले मध्यांतर के खेल के समाप्त होने के पहले तीसरा गोल दाग विपक्षी टीम में तीन गोल मार 3–0 की बढ़त बना ली।वही लक्ष्य को लेकर धनसोई की टीम मध्यांतर के बाद तक प्रयासरत रही।काफी प्रयास के बाद दो गोल नया भोजपुर की टीम में दाग दिया गया।जहां खेल में एमएमएफसी नया भोजपुर की टीम 3–2 की बढ़त बना मैच में जीत दर्ज की। मैच में निर्णायक का कार्य मुख्य रेफरी कोच बीरेंद्र प्रसाद,रौशन अली और सोनू अली ने किया।मैच में अविनाश शर्मा,बंटी सिंह,राहुल कुमार,विजय कुमार,रौनक सिंह,विनय गुप्ता,सोनू अंसारी,संदीप शर्मा,सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही।










