
ड्रोन का उपयोग कर खेतों में खाद एवं कीटनाशक का छिड़काव करने के बताये गये गुर
विकसित भारत हमारा संकल्प कार्यक्रम” मे लाभुकों को मिला गैस सिलेंडर एवम चूल्हा
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही”विकसित भारत हमारा संकल्प कार्यक्रम” के अंतर्गत शुक्रवार को राजपुर विधानसभा अंतर्गत इटाढी प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के पसहरा में,बसुधर पंचायत के बसुधर मे , हरपुर- जयपुर पंचायत के हरपुर में तथा हकिमपुर पंचायत के खखडही गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम स्थलों पर लाभुकों को तत्काल उज्जवला गैस कनेक्शन ,आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मन निधि, केसीसी, स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि तरह की सुविधा कार्यक्रम स्थल पर कराई गई। उक्त स्थल पर लाभुकों को गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हा का वितरण भी किया गया।
सभी चारो पंचायतो में कार्यक्रम स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के गोबिंद सिंह उनवांस मंडल अध्यक्ष, शंकर प्रसाद केसरी इटाढी मंडल अध्यक्ष,हिरामन पासवान, नवीन राय, राजेन्द्र सिंह उर्फ बिन्धयाचल सिंह, संध्या पाण्डेय महिला मोर्चा उपाध्यक्ष,सुमन श्रीवास्तव, मुखिया प्रतिनिधि ज्ञानेन्द्र पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के साथ-साथ चल रहे कृषि विज्ञान केंद्र, नाबार्ड, बैंक के अधिकारी ,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों ने अपने-अपने विभाग में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। उक्त मौके पर ड्रोन का उपयोग भी किया गया, जिससे लोग खेतों में खाद एवं कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं , की जानकारी दी गई।