♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

साधू संतों के साथ 22 दिसम्बर को बक्सर पहुंचेगा 5 लाख 51 हजार रूद्राक्ष 

सेंट्रल जेल पर भव्य स्वागत के बाद शोभायात्रा की शक्ल में रामरेखा घाट पहूंचेगा दिव्य रूद्राक्ष यात्रा, जहाँ 5 लाख 51 हजार रूद्राक्ष का गंगाजल से होगा अभिषेक

बीआरएन व्यूरो ,बक्सर। 

राष्ट्र रक्षा रूद्राक्ष महायज्ञ की तैयारी को लेकर नगर के गोयल स्मृति भवन में समिति से जूड़े सदस्यों की एक बैठक शनिवार को की जिला संयोजक राणाप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे की गयी । बता दे कि कैमूर जिला अंतर्गत मोहनियां के महाराणा प्रताप महाविद्यालय में 24 से 29 दिसम्बर तक उक्त महायज्ञ होने वाला है।  इस बैठक मे आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक व धर्म जागरण (बिहार/झारखंड) के क्षेत्र प्रमुख सुबेदार सिंह , धर्म जागरण दक्षिण के अरुण जी एवं इस अभियान की प्रमुख और सनातन धर्म की ध्वजा वाहिका साध्वी लक्ष्मी माता जी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

बैठक में आगामी 24 से 29 दिसम्बर तक मोहनियां में आयोजित राष्ट्र रक्षा रूद्राक्ष महायज्ञ के तैयारियों की समीक्षा की गई और यज्ञ में बक्सर जिले से भरपूर भागिदारी निभाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रचारक सूबेदार सिंह ने कहा कि हर एक नागरिक को राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेकर देश की सेवा के प्रति भावना विकसित करना होगा, तभी हमारा देश महान बनेगा। उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि राष्ट्र रक्षा रूद्राक्ष महायज्ञ से मानव जाति का कल्याण होगा । इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़कर पूण्य के भागीदार बनें। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्र रक्षा समिति के जिला संयोजक राणाप्रताप सिंह ने बताया कि धर्म रक्षा के लिए आयोजित इस महायज्ञ में 5 लाख 51000 रुद्राक्ष का 6 दिनों तक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत अभिषेक किया जाएगा। इससे पूर्व 22 दिसंबर को बक्सर के रामरेखा घाट पर रुद्राक्ष को गंगाजल से अभिषेक किया जाएगा।  24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक कैमूर जिले के मोहनिया स्थित महाराणा प्रताप महाविद्यालय के विशाल परिसर में 6 दिनों तक आयोजित इस दिव्य यज्ञ को लेकर जिले मे उत्साह देखने को मिल रहा है। समिति के द्वारा जिले के कोने-कोने से सहभागिता हेतु लगातार संपर्क अभियान जारी है। उन्होने आगे बताया कि 22 दिसम्बर को 5 लाख 51 हजार रूद्राक्ष लेकर साधू संतों की यात्रा बक्सर पहुंचेगी। उस दिन सेंट्रल जेल स्थित ठोरा पुल के समीप आरती उतार कर गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया जायेगा। उसके बाद यह यात्रा सैकड़ों मोटरसाइकिल के जत्थों की आगवानी में रामरेखा घाट पहुंचेगी और वहां सभी रुद्राक्षों का मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक किया जायेगा। बैठक में राष्ट्र रक्षा समिति के संयोजक राणाप्रताप सिंह, आदित्य चौधरी, हरिशंकर गुप्ता, उमाकांत पाण्डेय, विश्वमित्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अरुण सिंह, चंदन राम, विमल सिंह, अरुण गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, मुनीजी सिंह सहित अन्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000