
समीक्षात्मक बैठक के लिए बक्सर पहुंचे औरंगाबाद और रामगढ के विधायकों का महागठबंधन के नेताओं ने किया भव्य स्वागत
सम्मानित विधायकों का आगमन महागठबंधन के कार्यकर्ताओं मे भरेगा उत्साह – डाॅ मनोज पांडे
बीआरएन व्यूरो , बक्सर।
जिला कांग्रेस के संगठन प्रभारी और औरंगाबाद के सम्मानित विधायक आनंद शंकर एवं राष्ट्रीय जनता दल के रामगढ़ के विधायक सुधाकर सिंह के बक्सर आगमन पर कांग्रेस एवम राष्ट्रीय जनता दल सहित महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं ने परिसदन में पहुंचकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडे और राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव ने आगत अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। डाॅ मनोज पांडे ने बताया कि दोनों सम्मानित विधायकों के आगमन होने से महागठबंधन के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है ।
संगठन प्रभारी आनंद शंकर एवम सुधाकर सिंह का यह दौरा समीक्षात्मक बैठक करने के लिए हुआ है । इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता भोला ओझा जी, त्रिजोगी मिश्रा, बब्बन , शंकर , दीपक पांडे , रोहित उपाध्याय , अभय , राजद के नेता रमाशंकर सिंह सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।