♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आई0टी0आई0 परिसर मे 22 दिसम्बर को  10:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराहन तक एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला

बक्सर। 

जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय बक्सर के द्वारा संयुक्त श्रम भवन आई0टी0आई0 परिसर चरित्रवन बक्सर में दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को 10:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराहन तक एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 15 से अधिक निजी नियोजकों के भाग लेने की संभावना है। अब तक प्राप्त रिक्ति की सूचना के अनुसार VLEAD STAFFING SOLUTION PVT. LTD, SKILLZDESK PVT. LTD, RAJRAY SECUREX PVT. LTD, SAMAVESH FINSERVE PVT. LTD, ICICI LIFE INSURANCE, EVIFY LOGITECH PVT. LTD, FUSION MICROFINANCE PVT. LTD, NEHRU YUVA KENDRA, NIELITS, PASHUPATI NATH BIOTECHNOLOGY PVT. LTD, VIVEK SKILL MISSION BIHAR, HVR MANAGEMENT SERVICES PVT. LTD, NHSE, QUESSCORP PVT. LTD इत्यादि कम्पनियों के द्वारा 1000 से अधिक पदों के लिए नियुक्ति किया जायेगा। यह मेला बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा संचालित संकल्प योजना अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। यह मेला पूर्णतः निःशुल्क है।

नियोजन मेला की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि मेले में आने वाले अभ्यर्थियों का निबंधन (www.ncs.gov.in) पोर्टल पर किया जायेगा। इसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक, इंटर, स्नातक, आई0टी0आई0 पास होना जरूरी है। जो भी इच्छुक व्यक्ति मेले में भाग लेना चाहते है। सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों यथा बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आकर अवसर का लाभ उठा सकते है।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000