फुफेरे भाई ने ही ले ली थी रामेश्वर की जान !
आभूषण चोरी करने के शक पर जमकर हुई थी मारपीट, अंदरुनी चोट बना मौत का कारण
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
धोबी घाट मोहल्ले मे इटाढ़ी थाना के धर्मपुरा गांव के अठाईस वर्षीय रामेश्वर ओझा नामक युवक को सतरह तारीख की रात मे अधमरा कर फेका दिया गया था , जिसकी बाद मे मौत हो गयी थी । पुलिस ने उसके मौत का खुलासा करते हुए फुफेरे भाई सहित अन्य को गिरफ्तार कर लिया है ।
सदर डीएसपी धीरज कुमार ने गुरुवार को पीसी के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि मृतक रामेश्वर ओझा के पिता संतोष ओझा के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने अनुसंधान के दौरान पाया कि हत्या में फुफेरे भाई आदित्य उर्फ राजा मिश्रा का हाथ है , जो नगर थाना के नया बाजार मोहल्ले का निवासी है। जांच मे पता चला कि इस वारदात को अंजाम देने मे कुल छह लोग शामिल थे। जिनमें से राजा मिश्रा के अतिरिक्त चीनी मिल के पवन कुमार और सोहनीपट्टी के मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही घर में शादी थी। जहां से मोबाइल, कुछ आभूषण व रुपये चोरी हुए थे। इन सभी को शक था कि रामेश्वर ओझा ने ही ऐसा किया है। प्लान के तहत 17 तारीख को जन्मदिन की पार्टी मे उसे बुलाकर उसके साथ जमकर मारपीट हुई । गंभीर अंदरुनी चोट लगने के चलते रामेश्वर ओझा की उपचार के दौरान मौत हो गयी । इस मामले में अन्य तीन युवकों की तलाश जारी है । इनके नाम क्रमशः अभिषेक ओझा , पिता अनिल ओझा सा० निमेज थाना ब्रहमपुर, गोपाल यादव पिता हरिशंकर यादव सा० सोहनी पट्टी थाना नगर जिला बक्सर, राजा यादव पिता गंगासागर यादव सा० सोहनीपट्टी हैं । इनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
उक्त वारदात का खुलासा करने और असली हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखो के पीछे पहुंचाने मे नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सहायक थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी और सदर इंस्पेक्टर संजीव कुमार का विशेष योगदान रहा है ।