♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

धनसोई में ओवरलोडेड भारी वाहनों के परिचालन पर रोक

सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर नो इंट्री

बीआरएन, ब्यूरो, बक्सर।
जिले के धनसोई बाजार में बालू लदे ओवरलोडेड भारी वाहनों के परिचालन पर अब पूरी तरह से तत्काल रोक लगा दी गई है। थाना मोड़ से धनसोई बाजार के ठाकुरबाड़ी तक सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर नो इंट्री लगा दिया गया है। इस दौरान भारी वाहनों के प्रवेश करने पर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। उक्त बातें सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्र द्वारा कही गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाजार में जाम की समस्या को लेकर आए दिन शिकायते सुनने को मिल रही हैं। अब थाना मोड़ से लेकर बाजार के ठाकुरबाड़ी तक सुबह नौ बजे से रात्रि के नौ बजे तक नो एंट्री रहेगी तत्काल प्रभाव से अब भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। ज्ञात हो कि स्थानीय बाजार में चांदनी चौक जलालपुर से लेकर दुर्गा मंदिर होते ठाकुरबाड़ी तक भारी वाहनों के आवागमन से बाजार में प्रतिदिन जाम लगा रहता था। खासकर, राहगीरों को बाजार के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में घंटों लग जाते थे। सुबह में दस बजे से लेकर शाम को सात बजे तक इस रास्ते से होकर गुजरने में बाजार के लोग परहेज करने लगे थे। जाम में वाहनों में स्कूली बच्चे व एंबुलेंस में सवार मरीजों को काफी परेशानी होती थी। इससे भी अधिक परेशानी बाजार के दोनों तरफ के व्यवसायियों को होती थी, जाम की वजह से कोई भी ग्राहक दुकानों पर नही पहुंच पाते थे। वही एसडीओ ने बताया कि बाजार में चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। तपश्चात उन्होंने बताया कि आज शुक्रवार से ही बाजार में सुबह नौ बजे से लेकर रात्रि नौ बजे तक किसी भी प्रकार के भारी वाहनों के मुख्य बाजार में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। इस दौरान बालू लदे भारी वाहनों को थाना क्षेत्र के करमा गेट के पास ही रोक दिया जाएगा। अगर नो एंट्री के दौरान भारी वाहन प्रवेश करते पाए गए तो उनसे उचित जुर्माना वसूला जाएगा। वही इस मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह, चंचल महंथा, चंद्रकांत राय, मुखिया जगलाल चौधरी, उप प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

व्यवसायियों में खुशी की लहर 

बाजार में नो एंट्री लगने की खबर सुनते ही व्यवसायियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, व्यवसायी कृष्णा कुमार, बालाजी, भोला प्रसाद, सुरेंद्र भगत सहित अन्य लोगों ने कहा कि काफी हद तक अब आमलोगों को जाम की परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। तथा व्यवसायियों का व्यवसाय भी प्रभावित नही होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000