सदर एसडीओ ने बैठक कर शहर मे भारी वाहनों के परिचालन पर लगाई रोक
मेन रोड में तथा किला मैदान के पास सडक पर लगने वाली सब्जी मंडी को तत्काल हटाने का निर्देश
बीआरएन व्यूरो, बक्सर ।
शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए सदर एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक कर भारी व मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। यह आदेश 28 दिसंबर से लागू माना जायेगा । इस आदेश के अनुसार गोलंबर से शहर की तरफ और चौसा से शहर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहनों को सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक मार्ग में ही रोक दिया जायेगा । दूध, दवा व आवश्यक खाद्यान्न आपूर्ति जैसे एसएफसी व एफसीआई से निकलने वाले ट्रकों को छूट दी जायेगी । साथ ही स्टेशन पर अगर ट्रेन की रेक लगी तो सीमेंट व खाद के ट्रकों को भी छूट मिल सकती है ।
उक्त बैठक मे सदर डीएसपी धीरज कुमार, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम और याता-यात प्रभारी उपस्थित रहे। नगर परिषद पदाधिकारी को मेन रोड में तथा किला मैदान के पास सडक पर लगने वाली सब्जी मंडी को तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया। मेन रोड के लोगों को वेडिंग जोन मे तथा किला मैदान वालों को हाल के दिनों में किला के पश्चिमी तरफ खाली जगह पर भेजा जाए। ई रिक्शा से हो रही परेशानी के मद्देनजर बेहतर योजना बनाने के लिए यातायात प्रभारी को निर्देश दिया गया है ।